13.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025

आईडियल पत्रकार संगठन की बैठक आयोजित 

आईडियल पत्रकार संगठन की बैठक आयोजित 

सरायमीर, आजमगढ़।
तहलका 24×7 
            आइडियल पत्रकार संगठन की बैठक रविवार को क्षेत्र के मुहम्मदपुर स्थित एमआर एग्रो भवन में संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक शोएब आलम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसके मुख्य अतिथि आईडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा रहे।
बैठक में संगठन से जुड़े हुए आजमगढ़ एवं जौनपुर जिले के पदाधिकारियों व समाचार चैनलों, समाचार पत्रों के पत्रकार साथियों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। बैठक में संगठन की मजबूती पर पत्रकारों ने अपने अपनें विचार एवं सुझाव दिए। संगठन को सुचारु रुप से चलाने के लिए एक नियमावली बनानें पर भी विचार विमर्श किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक कमेटी का गठन कर एक सप्ताह के अंदर संगठन की नियमावली तैयार कर ली जाए।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा नें आईडियल पत्रकार संगठन के आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष रामायन सिंह को संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद की कमान सौंपी तथा मानिक चंद गुप्ता को जिला संरक्षक का पदभार सौंपा गया।
इस अवसर पर श्यामजी उपाध्याय, दुर्गा प्रसाद सिंह, अबू हमजा, मानिक चंद गुप्ता, मिर्जा तारिक बेग, भूपेंद्र प्रताप सिंह, अजय श्रीवास्तव, रामानंद चतुर्वेदी, राकेश सिंह, राम भवन यादव, राम भुवन विश्वकर्मा, अभिलाष उपाध्याय, मंगल देव मिश्र, अजय विश्वकर्मा, बृजभान विश्वकर्मा, राकेश कुमार श्रीवास्तव, राहुल कुमार पांडेय, साजिद खान, आफताब आलम, रामनरायन राय, राजेश सिंह, आशीष निषाद, रामायन सिंह, पृथ्वीराज सिंह, राजू उर्फ रामनाथ, अमित यादव एडवोकेट, चंद्रेश यादव, विजय कुमार, डाॅ. नंदलाल यादव, दुर्गेश मिश्र, रोशन लाल, जय प्रकाश श्रीवास्तव, मो. अशरफ आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव खेतासराय, जौनपुर।  डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7              क्षेत्र...

More Articles Like This