20.1 C
Delhi
Saturday, October 11, 2025

आजमगढ़ : तीसरे दिन भी जारी रहा अंडिका गांव में किसानों का धरना-प्रदर्शन 

आजमगढ़ : तीसरे दिन भी जारी रहा अंडिका गांव में किसानों का धरना-प्रदर्शन 

# पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सटे गांवों के ग्रामीण तीसरे दिन भी बैठे रहे धरने पर

पवई।
अवनीश सिंह
तहलका 24×7 
                क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सटे अंडिका, छज्जोपट्टी, खुरचंदा के ग्रामीणों ने तीसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रखा। ग्रामीणों ने कहा की शासन पिछले साल से ही बिना किसी पूर्व सूचना के कभी ड्रोन से कभी राजस्व कर्मियों को भेजकर हमारी जमीनों का सर्वे कराया जो गैर संवैधानिक है। जब हम एसडीएम फूलपुर से इस बाबत पत्रक के साथ मिले तब एसडीएम फूलपुर और उनके सह कर्मचारी ने इस सर्वे के बारे में अनिभिज्ञता जताई और स्पष्ट कहा की ऐसे किसी सर्वे की जानकारी हमें नहीं है।
ग्रामीणों की मांग पर इस फर्जी सर्वे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। चंद दिन बीता ही था की स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से ग्रामीणों को यह जानकारी मिली कि उनकी जमीन और मकान सब किसी औद्यागिक गलियारे के नाम पर ली जाएगी। गत 22 मार्च 2023 को लेखपाल के आने के बाद स्थानीय लोग और भयभीत हो गए। जब लेखपाल ने यह कहा कि इस बार की फसल काट लीजिए क्योंकि सरकार आपकी जमीन अब ले लेगी।
ऐसे में लोगों ने यह निर्णय लिया कि हम अपनी एक इंच जमीन नहीं देंगे और धरने पर बैठ गए। आज ग्रामीणों के धरने का तीसरा दिन रहा। धरने का संचालन सुधाकर और अध्यक्षता कौशल्या देवी ने किया। इस दौरान धरने में पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, किसान नेता राजीव यादव, निशांत राज, कामरेड सुरेश गुप्ता, कामरेड मुखराम, आलोक, प्रभाकर, मिथिलेश, विद्या, बदामा, कमला देवी, नवाती, तारा देवी, विशाल आदि लोग उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण

करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7              ...

More Articles Like This