12.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025

आजमगढ़-प्रयागराज के बीच बनेंगे चार बाईपास, जुड़ेंगे आठ नेशनल हाईवे, पांच हजार करोड़ स्वीकृत

आजमगढ़-प्रयागराज के बीच बनेंगे चार बाईपास, जुड़ेंगे आठ नेशनल हाईवे, पांच हजार करोड़ स्वीकृत

लखनऊ। 
विजय आनंद वर्मा 
तहलका 24×7 
              पूर्वांचल की कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय फोरलेन सड़कों का जाल और मजबूत करेगा। तीसरे कार्यकाल में केंद्र सरकार की मंशा है कि वाहन शहरों में दाखिल हुए बिना लंबी दूरी का सफर तय कर सकें।प्रयागराज के सहसों टोल प्लाजा से आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक चार नए ग्रीनफील्ड फोरलेन बाईपास का निर्माण होगा।
सड़क बनने के बाद कानपुर, बुंदेलखंड, प्रयागराज से आजमगढ़, गोरखपुर, मऊ, दोहरीघाट व बलिया जाने वालों को अब जौनपुर और आजमगढ़ शहर में दाखिल नहीं होना पड़ेगा। वह जाम के झाम में फंसे बिना मंजिल तक पहुंच सकेंगे। परियोजना से जनता को डेढ़ सौ किलोमीटर का लंबा फेरा नहीं लगाना पड़ेगा।
चार बाईपास सड़क के जरिए आठ नेशनल हाई-वे को एक-दूसरे से जोड़ने का काम किया जाएगा। चार आरओबी, तीन पुल और एक फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जाएगा। 78.2 किलोमीटर परियोजना के लिए करीब पांच हजार करोड़ स्वीकृत है। हैदराबाद की कंपनी सतारा सर्विसेज एंड सोल्युशन प्राइवेट कंपनी को डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी मिली है।
पहला चरण प्रयागराज के सहसों से फूलपुर तक एनएच-19 (वाराणसी-फतेहपुर रोड) और एनएच-319डी (सहसों से सतहरिया) को एक-दूसरे से कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए एनएच-19 पर सहसों टोल प्लाजा से प्रोजेक्ट शुरू होगा, जो एनएच-319डी पर जुनेदपट्टी गांव में समाप्त होगा। करीब 17 किलोमीटर ग्रीनफील्ड सड़क को फूलपुर बाईपास से भी जुड़ेंगे, इसके लिए प्रयागराज-जंघई रेलवे लाइन पर एक आरओबी का निर्माण होगा।
दूसरा चरण फूलपुर से सतहरिया तक एनएच-31 (कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी से पूर्णिया) और एनएच-319डी (सहसों से सतहरिया) को आपस में कनेक्ट किया जाएगा। एनएच-319डी पर फूलपुर के जुनेदपट्टी गांव से जौनपुर के सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण तक 23 किलोमीटर लंबा बाईपास बनाया जाएगा। जंघई-प्रतापगढ़ रेलवे लाइन पर एक आरओबी बनेगा।एनएच-31 पर मुंगरा बाईपास का चौड़ीकरण होगा, साथ ही बरना नदी पर फोरलेन नया पुल बनाया जाएगा।
तीसरा चरण जौनपुर के बेलछा गांव से सरायख्वाजा तक एनएच-731(लखनऊ-सुल्तानपुर से जौनपुर) और एनएच 135 (अकबरपुर-शाहगंज-जौनपुर-मीरजापुर) को एक दूसरे से जोड़ेंगे। एनएच-31 पर बेलछा से एनएच-135ए पर सरायख्वाजा तक करीब 18.80 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। इसके लिए वाराणसी-सुलतानपुर रेलवे लाइन पर एक आरओबी का निर्माण किया जाएगा। सई नदी पर दो लेन का नया पुल जबकि गोमती नदी पर फोरलेन पुल का निर्माण होगा।
चौथा चरण सेमरहा से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक एनएच-128बी (आजमगढ़-मऊ से बलिया), एनएच-128ए (रानी की सराय-ठेकमा से जौनपुर) और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को एक-दूसरे से कनेक्ट किया जाएगा। जौनपुर के सेमरहा से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक हाईवे बनेगा। इसके लिएशाहगंज-मऊ रेलवे लाइन पर एक आरओबी जबकि मऊ की ओर एक नया फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए लिंक मार्ग भी प्रस्तावित है।
क्षेत्रीय अधिकारी, पूर्वी क्षेत्र, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एसबी सिंह ने कहा कि बाईपास के जरिए कई नेशनल हाईवे को एक-दूसरे से कनेक्ट करने का प्रयास है। कार्यदायी एजेंसी का चयन कर लिया गया है। सर्वे शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव खेतासराय, जौनपुर।  डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7              क्षेत्र...

More Articles Like This