32.1 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

आजमगढ़ में बेपटरी हुआ बिजली आपूर्ति शेड्यूल, मचा हाहाकार 

आजमगढ़ में बेपटरी हुआ बिजली आपूर्ति शेड्यूल, मचा हाहाकार 

आजमगढ़।
तहलका 24×7 
             भीषण गर्मी में पूरे जनपद में बिजली आपूर्ति का शेड्यूल बिगड़ गया है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। गांव, तहसील हो या जिला मुख्यालय कहीं भी निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में छह से सात तो शहरी क्षेत्र में 10 से 12 घंटा ही बिजली मिल पा रही है। जिसके कारण उपभोक्ता भीषण गर्मी में बिलबिला जा रहे हैं।
बिजली विभाग के अधिकारी गांवों में 18, तहसील मुख्यालय पर 21.30 और जिला व मंडल मुख्यालय पर पूरे 24 घंटा बिजली देने का दावा कर रहे हैं। ऊपर से निर्देश के बाद भी किसी प्रकार का सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। हर दिन की तरह सोमवार को भी बिजली कटौती जारी रही। लोगों ने करवटें बदलकर किसी प्रकार से रात गुजारी। अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम 31 डिग्री रहा। अघोषित बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या उपभोक्तााओं के लिए सिरदर्द बन गई है। शहर और गांव के कई फीडर ऐसे हैं, जहां पर बिजली बार-बार ट्रिप कर रही है।
फूलपुर कस्बा में रविवार की रात मंगल बाजार में जर्जर बंच केबिल जल गई। इसके कराण पूरे नगर क्षेत्र की बिजली काटनी पड़ी। वार्ड संख्या 6, 7, 10 में रात भर बिजली बाधित रही। वहीं लाटघाट में बदन झुलसा देने वाली गर्मी में क्षेत्र में मात्र चार घंटा ही बिजली मिल पा रही है। मेंहनगर में जर्जर तार व पोल विद्युत आपूर्ति में बाधक बने हुए हैं। सब स्टेशन लाटघाट से महुला, कैथौली, बरडीहा, व लाटघाट फीडर को बिजली आपूर्ति होती है। यहां पर दिन-रात मिलाकर उपभोक्तााओं को मात्र चार घंटा ही बिजली मिल पा रही है। 18 घंटा विद्युत आपूर्ति के स्थान पर चार घंटा ही क्यों बिजली दी जा रही है।
एसडीओ नगर संदीप प्रजापति ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 6.50 मिलियन यूनिट बिजली खर्च हो रही है। बिजली की कोई कमी नहीं है। मांग के डिमांड के अनुसार बिजली मिल रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37420804
Total Visitors
367
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत शाहगंज, जौनपुर। तहलका 24x7                नगर...

More Articles Like This