आजमगढ़ : लूट, हत्या, अवैध असलहा फैक्ट्री संचालक व गोवध से संबंधित 21 की खुली हिस्ट्रीशीट
आजमगढ़।
फैज़ान अहमद
तहलका 24×7
कानून व्यवस्था में सुधार को लेकर एसपी अनुराग आर्य ने एक बार फिर अपराधियों की नकेल कसी है। शनिवार को एक मुश्त 21 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट संबंधित थानों में खोली गई है। इसमें अवैध असलहा फैक्ट्री संचालक के अलावा लूट, हत्या, छिनैती व गोवध से संबंधित अपराधी शामिल हैं।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बरदह थाना प्रभारी की आख्या के आधार पर अवैध फैक्ट्री संचालक ओम प्रकाश मौर्या निवासी जमुआवा के आपराधिक क्रिया कलापों पर सतत निगरानी को लेकर हिस्ट्रीशीट खोली गई है। उस पर बरदह थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं। उसके नाजायज असलहों के व्यापार के चलते अपराधी आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहते हैं।इसी क्रम में महराजगंज थाना पुलिस की आख्या पर कुड़ही गांव निवासी संजय यादव की हिस्ट्रीशीट खुली है। संजय पर कुल तीन मुकदमे दर्ज हैं। पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी उस पर कार्रवाई की जा चुकी है।

हत्या व हत्या के प्रयास जैसे अपराधों में उसकी संलिप्तता रही है। महराजगंज थाना के ही दसराजपट्टी गांव निवासी दुर्गा उर्फ मुलायम सिंह की लूट व हत्या के प्रयास जैसे मामलों में हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इस पर सात मुकदमे दर्ज हैं। देवगांव कोतवाली में कटौली गांव निवासी माजिद व बैरीडीह गांव निवासी नदीम अहमद की हिस्ट्रीशीट खोली गई। माजिद व नदीम पर पांच-पांच मुकदमे दर्ज हैं। इसी क्रम में गो वध के मामले में कुल 16 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसमें देवगांव में सात, तरवां में पांच, बरदह में दो, फूलपुर व दीदारगंज में एक-एक अपराधी शामिल है। इन अपराधियों में इसराफ निवासी नेवादा, आरिफ निवासी दरियापुर, वाजिद निवासी कटौलीकला, कामरान, फरहान, शमशेर, इश्तियाक, दिलशाद, सहाबुद्दीन निवासीगण बैरीडीह, शादाब निवासी खम्हौली, मो. माजिद निवासी नुआवां, मो. अकरम, रियाज उर्फ भोभल, मोबिन, सरवर उर्फ मो. रफीक, इश्तियाक निवासीगण हैबतपुर डुभाव शामिल हैं।








