आतंकी कनेक्शन के चलते चंदौली पहुंची खुफिया एजेंसी
# लखनऊ में अल-कायदा से जुड़े आतंकियों की गिरफ्तारी का मामला
चंदौली।
तहलका 24×7
लखनऊ में अल-कायदा से जुड़े आतंकियों की गिरफ्तारी और पूछताछ में चंदौली से असलहा, कारतूस खरीदने का मामला उजागर होने के बाद खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। मंगलवार को एजेंसी के लोग चंदौली जिले में पहुंचे। स्थानीय पुलिस की मदद से संदिग्धों के खिलाफ इनपुट जुटाए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस महकमे के अफसर खुफिया एजेंसी के लोगों की मौजूदगी पर कुछ भी नहीं बता रहा है।

चंदौली जिले से धीरे-धीरे नक्सली गतिविधियां लगभग समाप्त हो चुकी हैं। लेकिन, माना जा रहा है कि बिहार के अधौरा पहाड़ी इलाके से नक्सली जिले में गतिविधियां जारी रखे हैं। पिछले दिनों लखनऊ में अल-कायदा से जुड़े संगठन के कुछ संदिग्धों की गिरफ्तारी और उनसे पूछताछ में चौंकाने वाले राज सामने आए हैं। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि चंदौली जनपद से उन्हें असलहा और कारतूस उपलब्ध कराए गए हैं। इसको देखते हुए चंदौली में खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।









