10.1 C
Delhi
Saturday, December 20, 2025

आनलाईन ठगी व एयर इंडिया में काम दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश 

आनलाईन ठगी व एयर इंडिया में काम दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश 

# साइबर टीम एंव गाजियाबाद की संयुक्त टीम को मिली कामयाबी, छह आरोपी गिरफ्तार 

# 19 मोबाइल, 42 हजार नकदी, एयर इंडिया के फर्जी नियुक्तिपत्र और ऑनलाइन ठगी के उपकरण बरामद 

गाजियाबाद।
आर एस वर्मा 
तहलका 24×7 
               गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो सस्ता सामान के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगी किया करते थे। कवि नगर थाने की पुलिस और साइबर टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले इस गैंग को पकड़ा है। ठगी करते-करते यह गैंग इतना शातिर हो गया था कि अब लोगों को नौकरी का झांसा देकर भी ठगने लगा था।
इस ठग गैंग के लोग एयर इंडिया जैसी कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोगों को बेवकूफ बनाते थे और उनसे लाखों रुपए की रकम ऐंठ लेते थे। ठगों के पास से एयर इंडिया के कई सारे फर्जी नियुक्ति पत्र भी बरामद हुए हैं, जिसे दिखाकर यह लोगों से लाखों रुपए की ठगी किया करते थे।
गाजियाबाद की साइबर टीम और कवि नगर पुलिस ने इस गिरोह के लोगों को दिल्ली के बदरपुर गांव के पास से एक बिल्डिंग से पकड़ा है जो कि एयर इंडिया में नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों को ठग रहे थे। दरअसल कवि नगर पुलिस के पास कुछ महीने पहले एक शिकायत आई थी, जिसके बाद कवि नगर पुलिस और साइबर सेल टीम लगातार अपराधियों के पीछे लगी हुई थी और मॉनिटरिंग कर रही थी। साइबर सेल और कवि नगर पुलिस ने शुक्रवार को अपराधियों को दिल्ली के बदरपुर की एक बिल्डिंग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 19 मोबाइल फोन 42000 रुपये नकद और ऑनलाइन ठगी के लिए इस्तेमाल में आने वाले अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं।
ये गैंग कॉल सेंटर की तर्ज पर लोगों से ठगी कर रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में राजू, सत्यपाल, महेश, नागेंद्र, शिवम, महेंद्र शामिल हैं, राजू इस गैंग का सरगना है। गाजियाबाद के एसपी क्राइम के अनुसार यह शातिर अपराधी बड़े शातिराना अंदाज में लोगों के साथ लंबे समय से ठगी कर रहे थे और पुलिस की गिरफ्त से बचे हुए थे। इस गैंग के सदस्य अभी तक ढाई सौ से अधिक लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके थे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार शाहगंज, जौनपुर।  विजय यादव  तहलका 24x7                 पुलिस...

More Articles Like This