आयुष इलेक्ट्रॉनिक में भीषण आग, 12 लाख का नुकसान
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के डाकखाना तिराहा मेन रोड स्थित आयुष इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई। दुकान मालिक आजमगढ़ रोड निवासी रजनीकांत सेठ पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ सेठ हैं। घटना की सूचना पर पहुंची तीन दमकल वाहनों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। फिलहाल आगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका।

घटना रात करीब 1:30 बजे की है, जब आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं और आग की लपटें उठती देखी तो इसकी सूचना पुलिस और दुकान के स्वामी को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की खेतासराय, बदलापुर व जिला मुख्यालय से तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग की इस घटना में दुकान में रखा इलेक्ट्रॉनिक का सारा सामान, फर्नीचर एवं अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई।

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 10 से 12 लाख रुपये से अधिक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस प्रशासन और फायर विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।








