13.1 C
Delhi
Wednesday, January 28, 2026

आरके इंस्टिट्यूट के छात्रों को मिला टैबलेट,चेहरों पर खिली मुस्कान

आरके इंस्टिट्यूट के छात्रों को मिला टैबलेट,चेहरों पर खिली मुस्कान

# मुख्य अतिथि सीओ अजित सिंह चौहान ने किया वितरण, दिया सफलता का मंत्र

शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
               आरके इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शासन की ओर से टैबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान रहे। जिन्होंने छात्रों को टैबलेट वितरित करते हुए उन्हें तकनीकी युग का सदुपयोग कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ श्री चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने की यह पहल सराहनीय है।
उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे इस टैबलेट का उपयोग केवल पढ़ाई के लिए करें और तकनीक को अपना साथी बनाएं। प्रबंध निदेशक डॉ. जेपी दुबे ने शासन की इस योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि डिजिटल उपकरण आज के शिक्षा तंत्र का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। छात्रों को चाहिए कि वे इसका पूर्ण लाभ उठाकर अपने भविष्य को सशक्त बनाएं। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य श्रीजीव कृष्णन कुट्टी ने सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का आभार जताते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर संस्थान के जीएनएम, एएनएम, डीओटी, डीपीटी, एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे, प्लास्टर आदि विभागों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उप प्राचार्या मंजूषा मधु, डॉ. सत्य प्रकाश अस्थाना, डॉ. विपिन कुमार यादव, डॉ. वसीम अहमद, मोहम्मद आतिफ, आशीष यादव, गीता राव, सोनम यादव, रचना पाल, प्रियंका पाल, लक्ष्मी यादव, उमा, संतोष यादव, संदीप विश्वकर्मा, सूरज चौहान, सनिया आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता  तहलका 24x7                ग्रामीण...

More Articles Like This