42.1 C
Delhi
Sunday, June 16, 2024

आशा वर्कर्स मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों तक लाएं

आशा वर्कर्स मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों तक लाएं

# मतदान प्रतिशत बढ़ाने में योगदान देने वाली आशा होंगी सम्मानित

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
             जिला निर्वाचन अधिकारी  रविन्द्र कुमार मांदड़ के मार्गदर्शन में जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों के तहत गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा की गई। जिसमें आशा को जिम्मेदारी दी गई कि मतदान तिथि 25 मई को टोली बनाकर अपने क्षेत्र के मतदाताओं को घर से निकालते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले दो माह से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, स्वास्थ्य केन्द्रों पर मतदाता जागरुकता बैनर लगाकर और ओ.पी.डी. पर्चे पर “अपना वोट ज़रुर करें। मतदान तिथि 25 मई” की मुहर लगाकर लोगों को मतदान करने हेतु जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी आशा वर्कर्स को जिम्मेदारी दी गई है कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना सहयोग दें। मतदान वाले दिन मतदाताओं को बूथ तक लेकर आएं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लाक से पांच-पांच आशा को सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले बूथों की आशा को विशेष रुप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। कहा इसकी मानिटरिंग आशा संगनी व क्षेत्रीय चिकित्साधिकारी करेगें। मतदान प्रतिशत बढ़ाने में विशेष योगदान देने वाले चिकित्साधिकारियों को भी सम्मानित किया जायेगा।
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव यादव ने मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे अपने वोट की कीमत को पहचानें। बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें। मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि स्वयं मतदान करें और अपने साथ अपने आसपास के लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करें।सीएमओ ने उपस्थित सभी चिकित्साधिकारीयो को मतदान की शपथ दिलाते हुए मतदाताओं को प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर जिला स्वीप को-आर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, डा. एके कन्नौजिया, डा. रफीक फारुकी, डा. श्रवण यादव, डा. सूर्य प्रकाश, डा. रोहित लाल, डा. तपिश कुमार, डा. संजय दुबे, डा. गोपेश, डा. अजय सिंह, डा. आनन्द प्रकाश, डा. प्रभात यादव, डा. जितेन्द्र गुप्ता, डा। अभिषेक, डा. एसके पटेल, डा. राजेश, डा. आलोक, डा. एमएस यादव सहित अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए लाउड स्पीकर 

धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए लाउड स्पीकर  खेतासराय, जौनपुर।  अजीम सिद्दीकी  तहलका 24x7                धार्मिक स्थलों पर...

More Articles Like This