12.1 C
Delhi
Tuesday, January 13, 2026

एक करोड़ साढ़े 6 लाख रुपये से होगा बड़े हनुमानजी मंदिर का कायाकल्प

एक करोड़ साढ़े 6 लाख रुपये से होगा बड़े हनुमानजी मंदिर का कायाकल्प

जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
               सदर विधानसभा क्षेत्र के सिपाह स्थित बड़े हनुमान जी का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है। यहां नगर क्षेत्र के अलावा दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। मंदिर का परिषर बहुत बड़ा और बहुत जर्जर स्थिति में है।
खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने बड़े हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए एक पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से मांग किया कि पर्यटन विकास की दृष्टि से मंदिर का जीर्णोद्धार करना अत्यंत आवश्यक है। इस मंदिर से लाखों करोड़ों लोगों की आस्था जुडी हुई है, मंदिर की स्थिति काफी जर्जर है। राज्यमंत्री की मांग को स्वीकार करते हुए शासन ने पर्यटन विभाग के महानिदेशक को पत्र भेजा जिसमें उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर रासमंडल सिपाह का पर्यटन विकास हेतु प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति कर दी गई है।
उक्त कार्य कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा कराया जायेगा। कार्य करने के लिये मूल्यांकित धनराशि 106.51 लाख रुपए है। बताया गया कि प्रथम किस्त 61 लाख रुपये कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को जारी कर दी गई है। अब जल्द मंदिर का कायाकल्प हो जाएगा। यह मंदिर गोमती नदी के पास स्थित है। बगल में छोटा काशी मंदिर भी है। इस मंदिर के निर्माण से पर्यटन की दृष्टि से भी लाभ मिलेगा। यह जानकारी राज्यमंत्री के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने दी है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

राष्ट्रीय युवा दिवस पर 501 कंबल वितरित

राष्ट्रीय युवा दिवस पर 501 कंबल वितरित # स्वामी विवेकानंद जयंती पर हुआ भव्य आयोजन अखण्ड नगर, सुल्तानपुर। दीपक जायसवाल  तहलका 24x7    ...

More Articles Like This