एक दिन की तहसीलदार बनीं छात्रा सारा चौधरी
# 10 मामले आए सामने, बंदरों के आतंक पर ईओ को फोन कर समस्या का त्वरित समाधान कराने का दिया निर्देश
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
मिशन शक्ति अभियान के 5वें चरण में शनिवार को 12वीं की छात्रा सारा चौधरी एक दिन की तहसीलदार बनकर दर्जनभर फरियादियों की समस्या सुनी, जिसपर संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया।

सुरिस गांव निवासी व शिवव्रत सिंह चिल्ड्रेन अकादमी की कक्षा 12 की छात्रा सारा चौधरी पुत्री राकेश चौधरी तहसीलदार की कुर्सी संभालते ही फरियादियों से रुबरु हुईं। सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक कुल 12 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। भादी, सुरिस, गोड़िला, ठकठौलिया से जमीन, चक मार्ग, नाली, जल निकासी व खतौनी पर छूटे आदेश का अनुपालन कराने के मामले सामने आए। जिसपर छात्रा ने लेखपाल, पुलिस आदि को त्वरित निस्तारण का आदेश दिया।

अधिवक्ता भावेश यादव के नेतृत्व में पहुंचे अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में बंदरों का आतंक बताते हुए प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें बताया कि फरियादियों के सामान और अधिवक्ताओं की फाईल आदि उठा ले जाने से काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसपर तहसीलदार बनी छात्रा ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को फोन पर समस्या के त्वरित निदान कराने और बंदरों को पकड़वाकर जंगल में छोड़ने का निर्देश दिया।

छात्रा ने बताया कि ईओ प्रदीप गिरी से वार्ता हुई, उन्होंने बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाकर बंदरों को पकड़वाने का बंदोबस्त करने का आश्वासन दिए हैं।छात्रा ने कहा कि एक दिन के लिए तहसीलदार बनने पर काफी खुशी मिली, लोगों की समस्या सुनकर समाज की जो जानकारी हुई वो किताबी ज्ञान से अलग रही। वहीं तहसीलदार आशीष सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत देश की आधी आबादी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से छात्रा को एक दिन के लिए तहसीलदार बनाया गया।








