एक वर्ष में पैसा दोगुना करने का लालच देकर 85 लाख रुपये ठगने का आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज तिराहे के पास से पुलिस ने एक वर्ष में पैसा दुगुना करने के नाम पर 85 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया। इतनी बड़ी ठगी की घटना की जानकारी होने पर हड़कम्प मच गया।क्षेत्र के बैजाबाद गांव निवासी कमला प्रसाद चौहान पुत्र स्वर्गीय फागू चौहान ने अपना खेत बेचकर लाखों रुपये यूनियन बैंक के अपने खाते में रखा था।

रिश्तेदार अर्जुन चौहान पुत्र कृष्णमुरारी चौहान निवासी पचोखर थाना लाइन बाजार उसके साथ छलकपट किया। उसने कमला प्रसाद चौहान से एक वर्ष में उसके पैसे को दुगुना करने के नाम पर 85 लाख रुपये ले लिया। इसमें से 20 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से लिया था, बाकी 65 लाख रुपये कई पार्ट में बैंक से निकलवा कर कैश लिया था। इस पैसे की जगह उसने अपने परिचित इस्माइल अहमद पुत्र मुमताज अहमद निवासी अहमद खां मंडी थाना कोतवाली जौनपुर की मदद से एसबीआई की फर्जी एफडी दे दिया।
लगभग छह माह बाद जब कमला प्रसाद चौहान ने पैसे की रसीद मांगी तो आनाकानी करने लगा। शक होने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी। पुलिस ने हौज तिराहे के पास से शातिर अर्जुन चौहान को गिरफ्तार कर लिया। वह मुंबई भागने के फिराक में था।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि आरोपी अर्जुन चौहान ने कमला चौहान को धोखाधड़ी से एक वर्ष में पैसा दुगुना करने के नाम पर 85 लाख की ठगी कर लिया। उसमें उसके साथ एक और व्यक्ति शामिल है। अर्जुन ने लाखों रुपये कहा और क्या किया इसकी जांच की जा रही है। शुरुआत की जांच में उसके द्वारा ऑनलाइन जुआ खेलने की बात सामने आ रही है।








