26.1 C
Delhi
Tuesday, November 4, 2025

एक ही परिवार के 7 लोगों ने कार में खाया जहर

एक ही परिवार के 7 लोगों ने कार में खाया जहर

पंचकुला। 
तहलका 24×7
            खाउत्तराखंड के पंचकुला में सोमवार देर रात देहरादून के एक परिवार के 7 लोगों ने कार में जहर खाकर जान दे दी। मृतकों में दंपती, 3 बच्चे और परिवार के 2 बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं। बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज से परेशान था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पंचकूला के सेक्टर 27 में हुए इस सुसाइड केस में मृतकों की पहचान प्रवीन मित्तल, उसके पिता देशराज मित्तल और उनके परिवार के सदस्यों के रुप में हुई।
घटना से पंचकूला में हड़कंप मच गया। लोग घटना की तुलना बुराड़ी कांड से भी कर रहे हैं।डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि आत्महत्या का मामला है। मृतकों की पहचान हो गई है और सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। मामले की गहन जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रवीन मित्तल ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का कारोबार शुरु किए थे, जो चल नहीं पाया। उसमें उनको भारी घाटा हुआ। इसी कारण परिवार कर्ज में डूब गया था।
बताते चलें कि 1 जुलाई 2018 को दिल्ली के बुराड़ी में चूंडावत परिवार के ग्यारह सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या की थी। इनकी उम्र 15 से 57 साल के बीच थी। 10 लोग फांसी पर लटके पाए गए, जबकि परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य, 80 वर्षीय दादी की गला घोंटकर हत्या की गई। परिवार के सभी सदस्य दालान में छत पर लगे जाल से लटके हुए पाए गए, सभी एक दूसरे के करीब थे। उनके चेहरे लगभग पूरी तरह से लिपटे हुए थे, कानों में रुई लगी हुई थी, मुंह पर टेप लगा हुआ था और हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This