एमबीबीएस के छात्र की पुणे में हत्या, परिवार में कोहराम
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
पुणे में डाक्टर की पढ़ाई कर रहे क्षेत्र के पाराकमाल गांव निवासी छात्र की गला काटकर हत्या कर दी गई। बुधवार को छात्र की लाश हॉस्टल के पास एक नाले में मिली। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पाराकमाल गांव निवासी मो. सालिम उर्फ गुड्डू परिवार के साथ गुजरात में रहते हैं।

उनका इकलौता पुत्र मो. फैसल (21) पुणे के एक कालेज के हास्टल में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। नौ मार्च को फैसल के गायब होने की सूचना परिजनों को मिली। जिसके चौथे दिन हास्टल के निकट एक नाले में उसकी लाश मिली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को गुजरात के वापी में रह रहे परिवार क सुपुर्द कर दिया गया।

घटना की जानकारी गांव में रह रहे परिवार के अन्य सदस्यों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। मृतक के चाचा बब्लू, मो. तारिक़, मो. शाहिद गुजरात के लिए रवाना हो गए। परिजनों की मानें तो छात्र की गला रेतकर हत्या की गई है। घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा परिवार सदमें में है।








