13.1 C
Delhi
Tuesday, January 27, 2026

एसआईआर फार्म भरने से वंचित मतदाता लौटे बैरंग

एसआईआर फार्म भरने से वंचित मतदाता लौटे बैरंग

# सुबह से लम्बी कतार में लगने के बाद भी नहीं भर पाए फार्म

खेतासराय, जौनपुर। 
डॉ. सुरेश कुमार 
तहलका 24×7 
            सदर विधानसभा के सोंधी ब्लाक के बूथ संख्या 183 से 213 तक एसआईआर फार्म भरने के लिए बीएलओ और एआरओ बैठे, अपने परिवार के लोगों का एसआईआर फार्म भरवाने पहुंचे लोग पूरा फार्म व सभी अभिलेख पूर्ण होने के बाद भी उनका फार्म सम्मिलित नहीं किया गया।
बिसवां तालुका रुधौली गांव निवासी अनिरुद्ध ने बताया कि मेरा बेटा शम्भू प्रदेश रहता उसका फार्म भरने आया लेकिन एआरओ ने बताया की मतदाता को साथ लेकर आइए उसका फ़ोटो साथ में चुनाव आयोग की साइड पर अपलोड होगा अन्यथा नही होगा।प्रमीला के पिता संतलाल ने बताया कि मेरी पुत्रवधु अन्य प्रदेश में रहती है उनका फार्म नही जमा किया गया पुत्रवधु को लाने की बात कह कर वापस भेज दिया गया। उसी गांव निवासी दिलशाद, सुल्तान, उषा देवी, आरती आदि लोगों के साथ भी यही समस्या है।
जो लोग रोजी रोटी के लिए विदेश में हैं, मौके पर यहां नही हैं लेकिन मूल निवासी इसी गांव के हैं। लेकिन उनके उनका फार्म नही भरा जा रहा है।ऐसे काफी संख्या में ग्रामवासी हैं जो मौके पर नही हैं, लेकिन उनका सारा अभिलेख यहीं का है, इसी गांव के मतदाता हैं। परिजन फार्म न भर पाने से निराश होकर बैरंग लौट गए।इस सम्बंध में एआरओ दिनेश गुप्ता ने बताया कि मतदाता के साथ फ़ोटो अपलोड हो रहा है। बिना उनकी उपस्थिति में चुनाव आयोग की साइड पर फ़ोटो अपलोड करना संभव नही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता  तहलका 24x7                ग्रामीण...

More Articles Like This