कथावाचक से नाक रगड़वाने वाली महिला पर केस, डीआईजी के आदेश पर हुई कार्रवाई
इटावा।
तहलका 24×7
धार्मिक आयोजन के दौरान कथावाचक के साथ किए गए दुर्व्यवहार और उसके बाद उपजे जातीय तनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है।मामले में मुख्य आरोपी रेनू तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि महिला ने यादव समाज के कथावाचक से पैर पर नाक रगड़ने जैसी अपमानजनक हरकत कराई।रेनू तिवारी पर कथावाचक से पैर पर नाक रगड़वाने का आरोप है।

यह घटना एक कथा के दौरान हुई, जो कथावाचकों और आयोजकों के बीच तनाव का कारण बन गयी। रेनू तिवारी पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ और जातिगत टिप्पणी के बाद केस दर्ज किया गया है। जो घृणा फैलाना, जानबूझकर अपमान, हमला या हमला करने की धमकी, अश्लील सामग्री का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रसारण आदि के तहत मामला दर्ज हुआ। डीआईजी हरीशचंद्र ने आदेश दिया कि उपद्रवियों की संपत्ति कुर्क की जाए, उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून भी लगाया जाए। अब तक 20 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

इनमें 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं 11 सोशल मीडिया यूजर्स को भी हिरासत में लिया गया है।
समाजवादी पार्टी के डेलीगेशन ने एसएसपी से मुलाकात कर रेनू तिवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, उन्होंने कहा कि रेनू तिवारी की टिप्पणियां जानबूझकर समाज में जातीय तनाव भड़काने के उद्देश्य से की जा रही थीं। पुलिस ने बताया कि उसपर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।