44 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

कल हरी झंडी दिखाकर एक्स्पोज़र विजिट टीम को डीएम करेंगे रवाना 

कल हरी झंडी दिखाकर एक्स्पोज़र विजिट टीम को डीएम करेंगे रवाना 

# एक्स्पोज़र टीम में 10 ब्लॉक के 50 कर्मचारी लेंगे भाग

बदलापुर।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
          क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जनपद बुलंदशहर की ग्राम पंचायत सहजादपुर कनैनी में विकसित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्रदर्शन केंद्र के एक्सपोजर विजिट के लिए जिले के 10 ब्लॉक के 50 कर्मचारियों को जिलाधिकारी विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर बुधवार को सुबह 6:00 बजे रवाना करेंगे। यह जानकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध ने दी है।
उन्होंने बताया कि बदलापुर ब्लॉक से ग्राम पंचायत इनामीपुर के सचिव दुर्गेश तिवारी, ग्राम प्रधान रेनू तिवारी, पंचायत सहायक कोमल दुबे, सफाई कर्मी रमाशंकर तथा ग्राम पंचायत मेढ़ा से सचिव रणजीत सिंह, ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद यादव, सफाई कर्मी अशोक कुमार तथा पंचायत सहायक शशिमा यादव के अलावा कंसलटिंग इंजीनियर बृहस्पति तथा धर्मेंद्र कुमार भाग लेने जाएंगे। इनके अलावा दस अन्य ब्लॉक के भी पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक सफाई कर्मी भाग लेंगे।
गौरतलब है कि जनपद बुलंदशहर के ग्राम पंचायत सहजादपुर कनैनी में एक्सपोजर विजिट का आयोजन 20 जुलाई को किया गया है। एक्स्पोज़र विजिट टीम में शामिल 50 कर्मचारियों को गंतव्य स्थान तक ले जाने एवं जनपद में वापस लाने तक का दायित्व नोडल अधिकारी सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद प्रभाकर को सौंपी गई है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37428501
Total Visitors
512
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

हिटवेव से रहें बचकर, जीवन अनमोल है

हिटवेव से रहें बचकर, जीवन अनमोल है # आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. अतुल यादव ने बताए बचाव और आत्म सुरक्षा के...

More Articles Like This