काकोरी पेशाब कांड: पीड़ित परिवार को मिली सहायता राशि, पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने सौंपा चेक
लखनऊ।
तहलका 24×7
काकोरी क्षेत्र में हुए पेशाब प्रकरण के पीड़ित परिवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की गई। मोहनलालगंज के सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने पीड़ित परिवार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एक्ट के तहत एक लाख की सहायता राशि की पहली किश्त सौंपी। कौशल किशोर ने इस दौरान राजनीतिक दलों से मामले को बेवजह तूल न देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि आरोपी वर्तमान में बीमार है और पुलिस अभिरक्षा में उसका उपचार चल रहा है, जिसे एक प्रकार से जेल ही माना जाता है। प्रशासन इस मामले को सुलझाने की दिशा में पूरी तरह सक्रिय है। पूर्व राज्यमंत्री श्री किशोर ने जानकारी दी कि SC-ST एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों में पीड़ित परिवारों को कुल एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि तीन चरणों में दी जाएगी, पहली किश्त 25 हजार रुपये पीड़ित के खाते में पहले ही भेजी जा चुकी है।

दूसरी किश्त 50 हजार रुपये मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद दी जाएगी।तीसरी व अंतिम किश्त 25 हजार रुपये कोर्ट के अंतिम निर्णय के बाद दी जाएगी।कौशल किशोर ने राजनीतिक दलों से इस संवेदनशील मामले को अनावश्यक रुप से राजनीतिक रंग देने से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम पीड़ितों से मिलना होता है, लेकिन मुद्दे को बेवजह तूल नहीं देना चाहिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

इस दौरान विधायक जय देवी कौशल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय मौर्य, नगर पंचायत अध्यक्ष रोहित साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष रविराज लोधी आदि मौजूद रहे।
बताते चलें कि मामला काकोरी थाना क्षेत्र के एक मंदिर से जुड़ा है। बुजुर्ग ने आरोप लगाया था कि बीते सोमवार की शाम 7 बजे वह मंदिर परिसर से होकर जा रहे थे। तबीयत ठीक नहीं थी, वह मंदिर की सीढ़ियों पर बैठ गए। इस दौरान उसके हाथ से पानी गिर गया, जिससे उन्हें अपमानित किया गया।







