काशी द्वार के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
पिंडरा में प्रस्तावित काशी द्वार आवासीय योजना को लेकर किसान लगातार सरकार से रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को चनौली में जुटे किसानों ने योजना को रद्द करने की मांग कर धरना प्रदर्शन हुए करते हुए कफ़न धारण किया।किसानों ने कहा कि जब तक यह योजना रद्द नही होगी, किसान कफन को पहने रहेंगे। गांवो में कफ़न बांधकर लोगों को जागरुक करेंगे।

किसानों ने बताया कि काशी द्वार योजना के विरोध में यह आंदोलन ढाई साल से चल रहा है। किसान नेता संतोष पटेल ने कहाकि इस योजना से 50 हजार लोग प्रभावित होंगे। इसलिए जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे। किसान नेता श्यामलाल ने कहाकि प्रशासन किसानों के विरोध को दरकिनार कर भूमि अधिग्रहण करने पर तुली है। किसानों के खेती की जमीन जो उनके जीविकोपार्जन का साधन है उसे छीनना चाहती है।

किसान जमीन नहीं देंगे और हम लोग कफन ओढ़ कर तब तक विरोध करेंगे जब तक रद्द नही हो जाती।इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष फतेह नारायण सिंह, कामरेड शिवशंकर शास्त्री, नंदराम शास्त्री, श्यामधनी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजीव राम, मेवालाल मास्टर, लक्ष्मण वर्मा, इंजीनियर रामप्रसाद पटेल, जोखू राम, रघुवर पटेल, लालचन्द्र पटेल, आशीष पटेल, रामबचन, देवमूरत, सुशीला देवी, मुन्नी देवी, सीमा देवी, जलजुद्दीन, अशोक पटेल, हौसिला पटेल, फुलगेन पटेल समेत अनेक पुरुष व महिला किसान रहे।