13.1 C
Delhi
Tuesday, January 27, 2026

कोडीन युक्‍त कफ सिरप के मामले में तस्‍कर भोला जायसवाल की 28 करोड़ की संपत्ति जब्‍त

कोडीन युक्‍त कफ सिरप के मामले में तस्‍कर भोला जायसवाल की 28 करोड़ की संपत्ति जब्‍त

वाराणसी।
तहलका 24×7 
               कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के खिलाफ सोनभद्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। तस्करी के मुख्य सरगना बताए जा रहे शुभम जायसवाल के पिता भोला की 28.50 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की जा रही है। वाराणसी के रामकटोरा में शुभम जयसवाल की पत्नी वैशाली और मां शारदा देवी के नाम से सम्पति जब्त की गई है। कोर्ट के आदेश पर सोनभद्र पुलिस ने वाराणसी पहुंचकर यह कार्रवाई की।
जब्त की गई संपत्ति में बादशाह बाग़ कॉलोनी का आलीशान मकान, व्यावसायिक भवन आदि शामिल है।
 पुलिस का दावा है कि यह संपत्ति अवैध कमाई से अर्जित कि गई है। इसे एनडीपीएस एक्ट में अब तक की सबसे बड़ी जब्ती मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई संगठित अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि भोला जायसवाल पर सोनभद्र में दर्ज मामले में जांच के बाद अदालत की ओर से 22 जनवरी को कुर्की का आदेश दिया गया।
इसके बाद सोनभद्र से पुलिस टीम को वाराणसी भेजा गया है। कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी समाज के लिए गंभीर खतरा है और ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने स्पष्ट किया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इस मामले में जांच के दौरान आरोपी द्वारा अवैध रुप से अर्जित संपत्तियों की पहचान कर उन्हें कुर्क करने की प्रक्रिया पूरी की गई।
उन्होंने कहा कि सोनभद्र पुलिस भविष्य में भी संगठित अपराध, नशा तस्करी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर और सतत कार्रवाई जारी रखेगी। आमजन से भी अपील की कि इस तरह के अपराधों की सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता  तहलका 24x7                ग्रामीण...

More Articles Like This