24.1 C
Delhi
Wednesday, December 17, 2025

कोडीन सिरप कांड: सरकार एक्शन मोड में, पांच अफसर जांच के घेरे में

कोडीन सिरप कांड: सरकार एक्शन मोड में, पांच अफसर जांच के घेरे में

 # विभागीय संलिप्तता के सबूत मिले, नोटिस जारी करने की तैयारी

लखनऊ। 
तहलका 24×7 
             उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप की अवैध तस्करी को लेकर सरकार अब पूरी तरह एक्शन मोड में है। प्रदेश के कई जिलों में हुई छापेमारी के बाद विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। शुरुआती जांच में पांच सहायक आयुक्त और औषधि निरीक्षकों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। सभी अधिकारियों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।
प्रदेश के बड़े शहरों के जरिए नेपाल और बांग्लादेश तक कोडीन कफ सिरप की सप्लाई का नेटवर्क सक्रिय था। जांच के दौरान सामने आया कि सिरप को अवैध रुप से नशे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी में स्थानीय स्तर पर विभागीय अधिकारियों की नजरें लंबे समय तक बंद रहने से शक और गहरा गया है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने 10 अक्टूबर को लखनऊ से इस पूरे मामले की छानबीन शुरु की।जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ा, वैसे-वैसे बड़े गैंग व अनियमितताओं की परतें खुलती गईं। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने स्वीकार किया कि यह सिरप नशे के लिए बड़ी मात्रा में खपाया जा रहा था।जांच के दौरान कानपुर में भारी मात्रा में कोडीन कफ सिरप बरामद किया गया।
प्राथमिक जांच में स्थानीय सहायक आयुक्त और औषधि निरीक्षक की लापरवाही और संभावित संलिप्तता मिलने पर दोनों को तत्काल प्रभाव से हटाकर प्रदेश मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।सूत्रों के अनुसार, जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This