गंडक नदी में पिलर से टकराई नाव, 15 सवारों में से पांच डूबे
बगहा।
तहलका 24×7
बिहार के बगहा जिले में गंडक नदी में नाव पलट गई है। नाव पर कई लोग सवार थे। सभी गंडक नदी पार कर अपने खेती किसानी के लिए दियारा जा रहे थे। घने कोहरा के कारण पुराने पुल से नाव टकराकर अचानक पलट गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तलाश शुरु कर दी गई है। डूबे लोगों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना पटखौली थाना क्षेत्र के कैलाशनगर स्थित नारायणापुर घाट की है। जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण दियारा जाने के दौरान हादसा हुआ है। नाव पलटते ही चीख पुकार मच गयी। स्थानीय लोग और गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों की तालाश शुरु कर दी गई। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर तालाश में जुट गई है, जिला प्रशासन की टीम भी पहुंचकर मदद में जुटी है।

बताया जाता है कि नाव में 15 लोग सवार थे। जिसमें से 6 ग्रामीण डूब गए और बाकी को बचा लिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा सुबह 7 बजे के करीब हुआ। जब नाव बगहा के नारायणपुर घाट से गंडक नदी पार कर दियारा जा रही थी। लेकिन कोहरा ज्यादा था, जिस वजह से नाव अनियंत्रित होकर पिलर से जा टकराई और पलट गई। डूबे लोगों के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।परीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।








