12.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025

गणेश उत्सव समपन्न, धूमधाम से हुआ बप्पा का विसर्जन

गणेश उत्सव समपन्न, धूमधाम से हुआ बप्पा का विसर्जन

खेतासराय, जौनपुर। 
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
                कस्बा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित गणपति महोत्सव का समापन गुरुवार की देर शाम धूमधाम एवं भक्तिमय वातावरण में हुआ। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अजय साहू बब्लू के आवास पर विगत दिनों गणपति बप्पा की प्रतिमा विधि-विधान से स्थापित की गई थी। प्रतिदिन मंत्रोच्चारण एवं पूजा-अर्चना के बीच श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे रहे।
गुरुवार की शाम गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया। जिसमें डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर महिलाएं और पुरुष थिरक रहे थे, जिससे कस्बा भक्तिमय हो उठा। जुलूस आदर्श कन्या पाठशाला से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग होते हुए चौराहा पहुंचा, जहां से खुटहन, पुरानी बाजार रोड होते हुए देर रात आज़ाद के समीप पहुंचा, जहां विधिवत पूजन अर्चन के उपरांत बप्पा का विसर्जन किया गया। विसर्जन यात्रा में बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक की भारी भीड़ उमड़ी। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने जुलूस का स्वागत किया।
इस अवसर पर अजय सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, मनीष साहू (गुल्लू), संजय विश्वकर्मा, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, डॉ. गजेंद्र पाण्डेय, शांतिभूषण मिश्रा, बृजनाथ जायसवाल, डॉ. अमलेन्द्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, शनी गुप्ता, अनूप गुप्ता आदि मौजूद रहे। अंत में अजय साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव खेतासराय, जौनपुर।  डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7              क्षेत्र...

More Articles Like This