गाजियाबाद : यूट्यूब पर चैनल चलाकर पत्रकार की रौब गांठने वाला गिरफ्तार
# लुटेरे गिरोह का सरगना है कथित पत्रकार, विभिन्न थानों में दर्ज हैं 18 मुकदमें
# गिरोह के चार सदस्यों से पांच दोपहिया वाहन, तीन तमंचे व कारतूस बरामद
गाजियाबाद।
आर एस वर्मा
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत साहिबाबाद में यूट्यूब पर चैनल चलाकर खुद को डिजिटल मीडियाकर्मी बताने वाला चासनी उर्फ रोहित को टीला मोड़ पुलिस ने प्लंबर धीरज को गोली मारकर लूटपाट के मामले में गिरफ्तार किया है वह गिरोह का सरगना भी है। उसके खिलाफ दिल्ली व गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 18 मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के चार सदस्यों से पुलिस ने पांच दोपहिया वाहन, तीन तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। गिरोह का आसिफ निवासी जाफराबाद फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि 18 दिसंबर को प्लंबर धीरज निवासी गगन विहार अपने दोस्त अफजाल के साथ बाइक पर सीमापुरी में इमरान से मिलकर आ रहा था। शालीमार सिटी सोसायटी के पास दोनों मूंगफली की ठेली पर खड़े होकर विदेश जाने की बात कर रहे थे। इस बीच लुटेरों का एक सदस्य उनकी बातों को ध्यान से सुन रहा था। उसने तुरंत धीरज से रुपये और जेवरात लूटने के लिए सरगना चासनी 425 उर्फ रोहित निवासी विजय नगर को फोन से सूचना दी। कुछ देर बाद मौके पर उसके साथ गौरव गौतम निवासी दिल्ली 99 सोसायटी टीला मोड़, आशीष उर्फ नानू निवासी ऑक्सी होम्स सोसायटी, इमराज बिलाल व आसिफ निवासी जाफराबाद पहुंच गए। पांचों ने धीरज को धमकी देकर लूटने की कोशिश की लेकिन जब दोनों ने विरोध किया तो लुटेरों ने गोली मारकर पल्सर बाइक व फोन लूट लिया। घायल अवस्था में धीरज को दोस्त अफजाल ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से पुलिस को सूचना मिली। टीला मोड़ थाना पुलिस घटनास्थल और अस्पताल पहुंची। पुलिस ने अफजाल की शिकायत पर लूट व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।

# यूट्यूब पर चैनल चलाकर खुद को बताता था डिजिटल मीडियाकर्मी
थाना प्रभारी टीला मोड़ भुवनेश गौतम ने बताया कि सरगना चासनी उर्फ रोहित यूट्यूब पर चैनल भी चलाता है। इससे पहले दिल्ली के एक अखबार में काम भी कर चुका है। उसके खिलाफ दिल्ली व गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 18 मुकदमे, गौरव पर 13, आशीष उर्फ नोनू पर नौ, इमराज पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के शूटर आसिफ का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।








