गोंडा : सांड के हमले से बचने की कोशिश में महिला की ट्रक से कुचलकर मौत
गोंडा।
तहलका 24×7
नवाबगंज कस्बे के कटी तिराहे पर सांड़ के हमले से बचने के लिए भागी महिला की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के चौबेपुर गांव निवासी राम सुन्दर ने बताया कि उनकी बहू रेखी देवी (35) पत्नी घनश्याम रविवार की रात में बाजार से अपने घर की तरफ आ रही थी कि कस्बे के कटी तिराहे पर अचानक सांड ने उस पर हमला कर दिया। जिससे बचने के लिए वह सड़क के दूसरी तरफ भागी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।