27.1 C
Delhi
Friday, October 24, 2025

चिकित्सक के खिलाफ अफवाहों पर गम्भीर हुआ आईएमए

चिकित्सक के खिलाफ अफवाहों पर गम्भीर हुआ आईएमए

# इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा गम्भीर विषय है आरोप लगाना, भयभीत होकर कैसे करेंगे ईलाज

शाहगंज, जौनपुर। 
विजय यादव
तहलका 24×7
              सप्ताह पूर्व चाइल्ड केयर हास्पिटल के चिकित्सक डा. महफूज अहमद के यहां नवजात की मौत का आरोप लगाकर अस्पताल में तोड़फोड़, मारपीट के आरोप पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की शाहगंज इकाई ने आरोपों की निन्दा करते हुए गम्भीर समस्या बताया, कहां ऐसे माहौल में चिकित्सक मरीज का उपचार करने में कहां तक सफल हो सकेंगे।
आईएमए के अध्यक्ष डा. अभिषेक रावत ने कहा कि परिवार के लोग विधिक कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं, चिकित्सक हर जांच का सामना करने को तैयार है। फिर सोशलमीडिया पर किसी को भयभीत करना निंदनीय है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से डा. रावत ने बताया कि आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली अंर्तगत पिपरी गांव से कुछ लोग नवजात शिशु को लेकर पहुंचे थे।
बच्चे का वजन 350 ग्राम था, आईसीयू में रखने के बाद भी हालत में सुधार न होने पर बड़े सेंटर भेजने की सलाह दी गई। जिसके बाद काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़, कर्मचारियों से मारपीट और चिकित्सक महफूज अहमद के मकान का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया।
डा. रावत ने कहा कि बिना किसी गलती के चिकित्सक के साथ हुए इस बर्ताव से आईएमए के सभी चिकित्सक भयभीत हैं। कहा डा. महफूज प्रशासन और विभाग की हर जांच का सामना करने को तैयार हैं, बावजूद इसके चिकित्सकों पर गलत आरोप लगाकर अविश्वास फैलाना निन्दनीय है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार # आर्टिका कार में मिले दो बछड़े खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This