छः शिक्षक एक अनुदेशक की हुई विदाई
# सेवानिवृत्ति शिक्षक की विदाई व शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी संपन्न
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
शिक्षक प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त होता है, लेकिन वह कभी अपने दायित्व से रिटायर नहीं होता है। उक्त बातें अरविंद कुमार प्रधानाचार्य ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन ने बीआरसी खुटहन पर आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक की विदाई तथा शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में कही।उन्होंने कहा कि शिक्षक का व्यक्तित्व हमेशा एक विशाल वृक्ष की तरह रहता है जिसकी छाया में सबने बहुत कुछ सीखा है।

शिक्षक की सेवाएं केवल स्कूल के दीवारों तक नहीं बल्कि हर उस छात्र के जीवन तक पहुंची है जिसने अपनी मंजिल हासिल की। विशिष्ट अतिथि के रिप में श्याम बहादुर यादव प्रधान कैराडीह प्रबंधक रामकरन हायर एजुकेशन नौली द्वारा कहा गया कि शिक्षक का जीवन समाज को नई दिशा व दशा प्रदान करता है। उसके द्वारा समाज में संस्कार दिए जाते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी विपुल कुमार उपाध्याय ने कहा की बेसिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हो रहे शिक्षक ने ज्ञान के रुप में जीवन के संस्कार को मूल्य और प्रेम से सींचा है।

जीवन के इस पड़ाव पर हम सब की भावना आपके कृतज्ञता और सम्मान से भरी हैं, आपने जिस तरह अपने ज्ञान का दीपक जलाकर समाज के अंधेरे को मिटाया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सेवानिवृत्त रेखा सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय फतेहगढ़, शशिन्द्र कुमार शुक्ला प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय चक कुतुबी, शशिकांत यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बूढापुर, देवमणि दुबे प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय बिशुनपुर, रामकुमार यादव सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय पोटरियां, महेंद्र प्रताप प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय शेखपुर अशरफपुर, रामराज यादव अनुदेशक कंपोजिट विद्यालय शेखपुर अशरफपुर को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, मिठाई और गीता की पुस्तक भेंट किया।

अतिथियों को राजकुमार यादव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ खुटहन द्वारा मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को एआरपी अवधेश कुमार यादव, विनोद कुमार, सुभाष चंद्र यादव, राजीव सिंहा, विवेकानंद यादव, हरिश्चंद्र यादव, दयाशंकर यादव आदि ने भी संबोधित किया। संचालन सुभाष चंद्र उपाध्याय ने किया।