36.7 C
Delhi
Monday, May 20, 2024

छताईं कला गांव में निकलेगी 151 महिलाओं की कलश यात्रा

छताईं कला गांव में निकलेगी 151 महिलाओं की कलश यात्रा

# हनुमान मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा, राम मंदिर का लाइव प्रसारण, गांव में मानेगी दीवाली 

शाहगंज, जौनपुर। 
एम. ई. खान 
तहलका 24×7 
          छताईं कला गांव में 15 जनवरी सोमवार से प्रस्तावित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन सोमवार को 151 महिलाओं समेत हजारों श्रद्धालुओं संग कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
शनिवार को कथा के आयोजक शीतला प्रसाद सिंह ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि कलश यात्रा में कथा वाचक मथुरा के हिमेश शास्त्री जी के नेतृत्व में छताईं कला गांव हनुमानगढ़ी मंदिर से सोमवार की सुबह कलश यात्रा निकलकर गांव में भ्रमण करते हुए कथास्थल पर जाकर समाप्त होगी। जिसमें हाथी, घोड़े, रथ, बैंड बाजे भी सम्मिलित रहेगें। सात दिवसीय कथा में रोजाना एक हजार की संख्या में श्रोताओं के सम्मिलित होने का अनुमान लगाते हुए तैयारियां की जा रही हैं।
22 जनवरी कथा समापन के दिन श्री राधा कृष्ण एवं नर्मदेश्वर महादेव मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। देशभर की नदियों के जल के अलावा मान सरोवर झील और समुद जल से अभिषेक होगा। प्राण प्रतिष्ठा में स्थापित की जाने वाली मूर्तियां वियतनाम के पत्थरों से निर्मित हैं। उसके उपरांत भंडारे का आयोजन है। पूरे गांव में दिवाली का माहौल होगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37434577
Total Visitors
554
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय लाइन हाजिर 

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय लाइन हाजिर  शाहगंज, जौनपुर।  सौरभ आर्य  तहलका 24x7               कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे...

More Articles Like This