छप्पर ढहा, अधेड़ की मौत
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
क्षेत्र के टिकरी कला गांव में बुधवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें छप्पर ढहने से 60 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक रामलाल (60) अपने घर के पास बने छप्पर में बुधवार की रात सो रहे थे। अचानक आधी रात के समय छप्पर गिर गया, जिसमें वह दब गए। अचानक हुई इस घटना कि आस-पास के किसी व्यक्ति को भनक तक नहीं लगी। गुरुवार सुबह जब परिजन पहुंचे तो उन्हें मलबे में दबा पाया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी कलावती और तीन बेटों को छोड़ गए हैं। बड़े बेटे रमेश विदेश में रहकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि दूसरे बेटे दशरथ और दिनेश गांव में ही रहते हैं। पिता की अचानक मौत से बेटे गहरे सदमे में हैं। पत्नी कलावती का रो-रोकर बुरा हाल है।