छह बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर किया पति का कत्ल
# मुकदमा दर्ज करवाकर पुलिस को किया गुमराह
बहराइच।
तहलका 24×7
प्रेमी संग मिलकर 6 बच्चों की मां ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की, उसने जमीनी विवाद की बात कहकर रिश्तेदारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरु की तो उसका कच्चा चिट्ठा खुलने लगा। पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि खैरीघाट के अलीनगर कला का रहने वाला जाकिर अपनी पत्नी हसीना और 6 बच्चों के साथ रहता था। पत्नी हसीना बेगम ने 25 अक्टूबर को पुलिस को सूचना दी कि उसके पति जाकिर की उसके चचिया ससुर और बहनोई ने हत्या कर दी है। सूचना पर खैरीघाट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु की तो पति, पत्नी और वो का मामला सामने आया। जांच में पुलिस को पता चला कि जाकिर की पत्नी हसीना बेगम का प्रेम प्रसंग अब्दुल सलाम उर्फ पिद्दी के साथ करीब दो साल से चल रहा है।

प्रेम कहानी में हसीना का पति जाकिर विलेन बना था। हसीना बेगम ने अपने प्रेमी अब्दुल सलाम के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।24 अक्टूबर को हसीना और अब्दुल सलाम ने रात में जाकिर की हत्या करने का प्लान बनाया था। यह तय हुआ था कि हत्या का इल्जाम जमीनी विवाद के कारण चचिया ससुर और बहनोई पर लगा देंगे। रात को दोनों ने मिलकर जाकिर का गला घोंट दिया। फिर घर से बाहर लाकर चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जाकिर की पत्नी हसीना और उसके प्रेमी अब्दुल सलाम उर्फ पिद्दी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।







