छात्रा के साथ प्रधाध्यापक द्वारा ने किया छेड़खानी, मुकदमा दर्ज
# खेलकूद प्रतियोगिता से लौट रही छात्रा के साथ हुई घटना, पुलिस मामले की जांच में जुटी
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
जनपद में एक शर्मनाक घटना सामने आई है।जिसने गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार तार कर दिया। आरोप है कि उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अपने ही विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर दी। फिलहाल पुलिस ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ यौन उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला मछलीशहर थाना क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा है, जहां कक्षा 8वीं की छात्रा के साथ प्रधाध्यापक द्वारा अश्लील हरकत की गई। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालय बटनहित में पढ़ने जाती है। विद्यालया के प्रधानाचार्य रमाकान्त यादव के साथ 8 मार्च को पवारा थाना क्षेत्र में एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची थी। घर लौटते समय प्रधानध्यापक रमाकान्त यादव ने बाइक रोककर बैठाया और रास्ते में अपनी गाड़ी रोककर उसका हाथ पकड़ अश्लील हरकते करने लगे।

आरोप है कि जब छात्रा ने विरोध किया तो शादी करने का झांसा देने लगे बोले चलो तुम्हे होटल में नाश्ता कराते हैं। किसी को इस विषय में कुछ बताने पर परीक्षा में फेल करने की धमकी दी। लेकिन छात्रा ने हिम्मत जुटाई और घर आकर माता-पिता को आप बीती बताई। इस बात की जानकारी परिवार को हुई तो सोमवार को विद्यालय पहुंचकर अध्यापक से जानकारी लेना चाहा, जिसपर गाली गलौज करते हुए रमाकान्त यादव मारपीट करने पर आमादा हो गया।

मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार प्रतिमा वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के नख़तपुर से एक शिकायत प्राप्त हुई थी, उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा ने प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा की तहरीर पर मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।