13.1 C
Delhi
Monday, January 19, 2026

जन सेवा केंद्र पर बिजली बिल भुगतान केंद्र का हुआ उद्घाटन

जन सेवा केंद्र पर बिजली बिल भुगतान केंद्र का हुआ उद्घाटन

जौनपुर। 
गुलाम साबिर 
तहलका 24×7 
             केराकत तहसील क्षेत्र के विद्युत वितरण उप खंड द्वितीय बिजली विभाग के एसडीओ राकेश वैश्य द्वारा सहज जन सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। जिससे वहां के नजदीकी उपभोक्ताओं को अब बिना किसी समस्या के अपना बिजली बिल जमा करने में आसानी होगी।
एसडीओ राकेश वैश्य ने अपने संबोधन में कहा कि यह केन्द्र राज्य सरकार एवं बिजली विभाग द्वारा अधिकृत केंद्र है। जहां बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बिजली बिल का भुगतान किया जाएगा।
सहज जन सेवा केंद्र के जिला प्रबंधक रविशंकर राय ने बताया की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली बिल भुगतान केन्द्र खोले जा रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं को दूर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय जाकर भुगतान करने में हो रही असुविधा से छुटकारा मिल सके।
राज्य सरकार एवं बिजली विभाग के इस पहल से अब शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी उपभोक्ता अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्रों के माध्यम से, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपना बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे।
इस अवसर पर जन सेवा केंद्र संचालक सूरज यादव, राकेश यादव, अजय यादव, एडवोकेट कपिल यादव सहित आदि ग्रामीण व उपभोक्ता उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

इमाम हुसैन के मदीने से कर्बला सफर की याद में निकला 38 रजब का जुलूस

इमाम हुसैन के मदीने से कर्बला सफर की याद में निकला 38 रजब का जुलूस शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7     ...

More Articles Like This