जिला प्रशासन व दुर्गापूजा महा समिति की बैठक संपन्न
# जिला अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया निर्देश, कार्य समय से पूरा करें अन्यथा होगी कार्रवाई
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
शारदीय नवरात्र को लेकर श्री दुर्गा पूजा महासमिति और जिला प्रशासन के बीच जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा महासमिति को आश्वस्त किया कि नवरात्रि के दिनों में किसी प्रकार की जिला प्रशासन द्वारा कोई समस्या नहीं होगी।

महासमिति के अध्यक्ष मनीष देव व महासचिव मनीष गुप्ता ने जिलाधिकारी के प्रयासों की सराहना करते हुए नगर में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रही मां दुर्गा की प्रतिमाओं पर पंडाल को लेकर उत्पन्न हो रही समस्याओं से रुबरु कराया।

जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय सीमा के भीतर काम पूरा करने की हिदायत देते हुए कहा कि संबंधित विभाग काम को पूरा करें। डीएम ने विभागों को आदेश दिया कि बिजली कटौती न होने पाए। कहीं भी खुले तार न पाए जाएं, नगर पालिका को साफ सफाई व पानी की आपूर्ति का विशेष ध्यान देने के लिए आदेशित किया।

साथ ही स्वास्थ्य विभाग को बड़े पंडालों में फर्स्ट एड के लिए टीम को हमेशा ड्यूटी पर रहने के लिए भी आदेश दिया।ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम, सीओ व तहसीलदारों को पूजा समिति के साथ समन्वय स्थापित कर समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया।








