जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर डीएफओ प्रवीण खरे की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में समस्त विभागों से भूमि चयन, वृक्षारोपण के लिए गड्ढा खोदान की प्रगति रिपोर्ट, गड्ढा मापांकन की व्यवस्था, रोपण स्थलों की फोटो, वीडियोग्राफी, वृक्षारोपण स्थलों का चयन ऐसी जगहों पर किया जाना तथा ऐसे पौधो का किया जाना जिनसे नदियों का पुनरोद्धार भी किया जा सके आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

सभी को निर्देश दिया गया कि अपने विभाग की कार्ययोजना तैयार कर लें।इस अवसर पर डीसी मनरेगा सुशील त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।








