14.1 C
Delhi
Tuesday, November 11, 2025

जौनपुर : कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किया प्रक्षेत्र भ्रमण

जौनपुर : कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किया प्रक्षेत्र भ्रमण

केराकत।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
                आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित जौनपुर द्वितीय के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ संजीत कुमार की अध्यक्षता में चल रहे प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान केंद्र के वैज्ञानिकों ने कोशैला एवं पूरनपुर गांव के प्रक्षेत्र पर भ्रमण किया।
जिसके द्वारा केंद्र के सस्य वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार ने खरीफ फसलों में खरपतवार नियंत्रण एवं उर्वरकों के प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ कुमार ने बताएं खरीफ मौसम की चौड़ी एवं सकरी पत्ती वाले खरपतवार जो धान की सीधी बुवाई के खेत में नियंत्रण हेतु विसपाइरी बैक सोडियम 10 प्रतिशत ई०सी० (नॉमिनी गोल्ड) की 80 से 120 मिलीलीटर प्रति एकड़ की दर, नमी की स्थिति में 200 लीटर पानी में घोलकर फ्लैट फैन नाजिल से एवं रोपाई की स्थिति में भी 20 से 25 दिन बाद छिड़काव करना चाहिए।
मक्के, ज्वार और बाजरा के खेत में खरपतवार नियंत्रण हेतु बुवाई के समय एट्राजीन की 800 ग्राम प्रति एकड़ मध्यम से भारी मिट्टी में तथा 500 ग्राम हल्की मिट्टी में बुवाई के बाद या जमाव के पूर्व 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें और 20 से 25 दिन के फसल में 2,4-डी की 400 ग्राम प्रति एकड़ की दर से या यांत्रिक विधि के अंतर्गत खुरपी, कुदाल, हैंड हो आदि यंत्रों से निराई गुड़ाई करके भी खरपतवार नियंत्रित किया जा सकता है जिसके साथ-साथ पौधों की जड़ों पर मिट्टी चढ़ जाती है जो फसलों का अधिक पानी एवं तेज हवा से बचाव होता है।
तिल की 20 से 25 दिन के फसल में खरपतवार नियंत्रण हेतु प्रोपाक्यूजाफाप (व्हिप सुपर) 10% ई०सी० कि 2 ग्राम प्रति एकड़ से छिड़काव करें। डॉ कुमार ने कहा कि इस समय खड़ी फसलों में अवशेष यूरिया की 1/3 भाग मात्रा का ट्रापड्रेसिंग के रूप में करें। वानिकी वैज्ञानिक डॉक्टर अनिल कुमार ने वृक्षारोपण एवं सब्जियों की खेती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खेत के मेंड़ पर इमरती एवं फलदार पेड़ लगाएं तथा खरीफ में लौकी, कुंनडा, तोरई, करेला इत्यादि लगाएं एवं इनको रस्सियों से सहारा देकर ऊपर की ओर चढ़ाएं जिससे खेत में अधिक पानी लगने से खराब ना हो एवं कीट रोग का प्रकोप कम हो तथा उनकी तुडाई करने, निराई गुड़ाई करने में आसानी हो एवं सब्जियों की गुणवत्ता तथा उत्पादकता में वृद्धि हो सकती है।
पशुपालन वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार सिंह ने पशुपालकों को सलाह दी की पशुओं को खासकर बकरियों नमी से बचाएं। दूध निकालते समय लाल दवा (पोटेशियम परमैग्नेट) की 0.01 % घोल से थनों एवं हाथों को अच्छी सिंह बताते है कि इस मौसम में पशुओं के बाडे़ अत्यधिक नमी हो जाती है जिससे कई सारी बीमारियां उत्पन्न हो जाते हैं जिसके लिए हवा की निकासी का उचित प्रबंधन करने की आवश्यकता है। भ्रमण के दौरान प्रगतिशील कृषक शिव कुमार सिंह, विजय कुमार मौर्य, आशीष कुमार सरोज, सचिन शर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, चंद्रभान विश्वकर्मा आदि एवं विवेक कुमार केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद जौनपुर।  गुलाम साबिर तहलका 24x7               मीरगंज थाना...

More Articles Like This