28.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025

जौनपुर : क्षेत्र पंचायत की बैठक में 50 करोड़ के बजट पर लगी मुहर

जौनपुर : क्षेत्र पंचायत की बैठक में 50 करोड़ के बजट पर लगी मुहर

खेतासराय। 
अज़ीम सिद्दीकी 
तहलका 24×7 
             शाहगंज ब्लाक के सोंधी स्थित कार्यालय के सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें वर्तमान सत्र के लिए 50 करोड़ का बजट पास हुआ। अध्यक्षता कर रहीं ब्लाक प्रमुख मंजू सिंह ने विकास कार्यों को कराए जाने पर जोर दिया।ब्लाक प्रमुख ने कहा कि हमारा प्रयास क्षेत्र का विकास करना है। ब्लाक के 60 ग्राम पंचायतों में हम मात्र डेढ़ वर्ष  विकास कार्य पहुंचा चुके हैं। आने वाले समय मे हम शत प्रतिशत विकास के लक्ष्य को पा लेंगे।
इससे पहले पिछली कार्यवाही की पुष्टि के बाद नये प्रस्ताव को एजेंडे में लाया गया। सभी सदस्यों से उनके नए कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। विकास कार्यों को गति देने के लिए कुल 50 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया। बीडीओ नंदलाल कुमार ने विकास कार्यों में तेजी लाने व योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वयन कराने पर जोर दिया। संचालन समाज कल्याण अधिकारी मो. आसिफ ने किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत लक्ष्मीचंद्र, एडीओ कृषि हिमांशू सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.रमेश चन्द्रा, सीडीपीओ भाई लाल, पशु चिकत्साधिकारी डा. विपिन कुमार, अजय सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, अशोक कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This