जौनपुर : छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोहा
# एमएमडी गर्ल्स इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन
बीबीगंज।
अनूप जायसवाल
तहलका 24×7
चौकी क्षेत्र के मदरहां गांव स्थित एमएमडी गर्ल्स इंटर कॉलेज में बुधवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधक रोहित कुमार सिंह एवं धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रद्धा सिंह ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने मनमोहक संस्कृत रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, नाटक, भांगड़ा नृत्य, भारत-पाकिस्तान का डायलॉग, बॉर्डर पर हिंदुस्तानी भाइयों के बारे में लोगों को दिखाकर जागरूक किया। वहीं डांस कंपटीशन में भाग लिए छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रमों को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हुए तो वहीं छात्र छात्राओं ने भी जमकर वाहवाही लूटी।

प्रबंधक रोहित सिंह व प्रधानाचार्य श्रद्धा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्टर सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है। बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका रिजल्ट अलग ही होता है।

इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष रोहित गुप्ता, पंकज जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विवेक यादव विक्की, शिक्षकों में राम नारायण गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, सत्येंद्र चौहान, संक्रेश प्रजापति, सूरज गुप्ता, सरवर तिवारी, रामप्रताप पांडे, हरिंदर कुमार, रामसिंगार यादव, बबिता सिंह, सावित्री बिंद, संदीप सिंह, सभाजीत, इंद्रावती शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।