21.1 C
Delhi
Friday, November 7, 2025

जौनपुर : धनतेरस पर बाजारों में रही खूब रौनक 

जौनपुर : धनतेरस पर बाजारों में रही खूब रौनक 

# खूब खरीदे गये बर्तन, सोने-चाॅंदी के आभूषण एवं झाड़ू 

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7 
           धनतेरस के मौके पर बाजारों में खूब चहल-पहल देखने को मिली। लोगों ने अपनी जरूरत के मुताबिक जम कर खरीदारी की। सबसे ज्यादा भीड़ सोने चांदी की दुकान पर और बर्तन की दुकानों पर देखने को मिली। जहाँ पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। लोग ने एक चम्मच से लेकर बडे़ बडे़ बर्तन खरीदते हुए देखें गयें।
इस भीड़ ने लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की दुकानों पर भी अपना प्रभाव दिखाया। जहाँ पर छोटी-छोटी मूर्तियों से लेकर बडे़-बडे़ गणेश- लक्ष्मी की मूर्ति बिकी। बच्चों ने मिट्टी की बनी हुई आकर्षक खिलौनों को खरीद कर अपनी दिवाली की खूशी की दोगुना कर लिया। स्वर्णाभूषण की दुकान पर भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली जहाँ पर औरतें अपनी जरूरतों के हिसाब से बिछिया से लेकर हार तक की खरीदारी की। सोने चाॅंदी के आभूषणों के अलावा चाॅंदी के लक्ष्मी गणेश के सिक्के पर भी लोगों की नज़र रही। वहीं स्वर्णकार बंधु अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह तरह आभूषणों से अपनी दुकान को सजाया था। बात करें झाड़ू की तो इस वर्ष दुकानों पर झाड़ू भी खूब बिकी। एक तरफ जहां लोगों के हाथ में सोने चांदी के सामान और बर्तन थे तो वहीं दूसरे हाथ में लोगों ने झाड़ू भी पकड़ रखी थी।
नगर के प्रमुख सर्राफा व्यवसायी ने बताया कि इस वर्ष बीते वर्षों की अपेक्षा काफी मात्रा में लोगों ने सोने चांदी के जेवरात खरीदे हैं। यहां तक की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उन्हें लोगों को वापस करना पड़ा। लगभग करोड़ के ऊपर की लोगों ने दुकान से खरीदारी किया है उनका कहना है कि यह खरीदारी आगामी महीना में पड़ने वाली सहालग के कारण भी कुछ ज्यादा हुई है लोग इसका फायदा उठाएं हैं और लोगों ने इसी में अपने शादी विवाह में देने के लिए भी सामानों की खरीदारी किया है। वहीं दूसरी तरफ नगर के प्रतिष्ठित बर्तन व्यवसायी ने बताया कि इस वर्ष बर्तनों की खरीद में काफी उछाल आया है। ज्यादातर लोगों ने पीतल, तांबे के बर्तनों की खरीद की है हालांकि स्टील के बर्तनों को भी लोगों ने खरीदा है लेकिन पूजा की दृष्टि से ज्यादा लोगों ने पीतल के बर्तनों को ज्यादा तवज्जो दिया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This