जौनपुर : नालियों की टूटी पटिया बन रही है जोखिम का सबब
# गोल्हागौर ग्राम पंचायत के कुड़ियारी गांव का मामला
बीबीगंज।
अनूप जायसवाल
तहलका 24×7
गांव में मुकम्मल संसाधन मुहैया कराए जाने के दावे भले ही किए जा रहे हैं पर जमीन पर कुछ भी खास नहीं दिखाई दे रहा है। सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी भले ही सफाई कर्मियों के पास हो लेकिन सफाई बमुश्किल से ही हो रही है।

बीबीगंज चौकी क्षेत्र के कुड़ियारी गांव में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है यहां गांव के मुख्य मार्ग की नाली पर लगी पटिया कई सालों से टूटी पड़ी है लेकिन कोई भी इस मामले को संज्ञान में नहीं ले रहा है। गांव निवासी कुछ लोगों ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि मुख्य मार्ग पर नाली की पटिया जगह-जगह टूट गई है।

पांच पटिया वहां के स्थानीय लोगों ने गिट्टी बालू सीमेंट से अपना पैसा लगाकर ही वहां लगवा दिया ताकि आने जाने में किसी को दिक्कत न हो। करीब आठ साल पहले लगे नाली के ऊपर पटिया अभी तक मरम्मत नहीं कराया गया जिससे अधिकतर पटिया टूट गई हैँ। प्रधान से इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इससे ग्रामीणों को आने-जाने में दुर्घटना की आशंका हर पल बनी रहती है।

ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत पूर्व प्रधान से भी किया गया था लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया था। ग्रामीणों ने टूटी पटिया व गाँव के मार्गों की मरम्मत कराने की मांग की है।