जौनपुर : ‘पर्यावरण संरक्षण जागरूकता’ विषयक पर हुई गोष्ठी
# फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम
शाहगंज।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत तालीमबाद सबरहद स्थित फरीदुल हक़ मेमोरियल पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विषय पर चर्चा परिचर्चा की। मुख्य वक्ता डॉ संजय कुमार यादव ने पर्यावरणीय संरक्षण के बारे में विस्तृत से जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए हम तभी जागरूक होंगे जब हम स्वयं में परिवर्तन करेंगे तभी स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण हो सकता है।

इस अवसर पर अखिलेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी सभी की है। अर्चना, ज्योति, बिंदु, जामिया बानो, मनीष कुमार, नूर फातिमा, नेहा विश्वकर्मा, अयाज अहमद, गुंजन आदि ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित गुप्ता कार्यक्रम अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ अनामिका पांडे, सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ निजामुद्दीन, मोहम्मद उस्मान, परशुराम, डॉ विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।