13.1 C
Delhi
Friday, November 14, 2025

जौनपुर : पिलकिछा के सिंटू पहलवान ने मऊ के सोनू को दिखाया आसमान

जौनपुर : पिलकिछा के सिंटू पहलवान ने मऊ के सोनू को दिखाया आसमान

# दंगल में पिलकिछा के पहलवानों का रहा दबदबा

खुटहन। 
राजेश कुमार
तहलका 24×7 
               क्षेत्र अंतर्गत पिलकिछा गांव में सोमवार को अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पिलकिछा के पहलवानों का दबदबा रहा। मेजबान गांव के सिंटू पहलवान ने मऊ जिले के मोनू पहलवान को पटखनी देकर खूब तालियां बजवाई।
पिलकिछा गांव के गोरख पहलवान, रामचेत पहलवान और‌ सचिन पहलवान ने क्रमशः नद्दीरामपुर के अभिषेक व‌ झगड़ू पहलवान तथा धर्मापुर के अंकित को आसमान दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संतोष यादव, सुरेश यादव और रमाशंकर ने संयुक्त रूप से पहलवानों का हाथ मिला व उनका माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि कुश्ती हमारे देश का अति प्राचीन खेल है। प्रतियोगिता के निर्णायक सुभाष यादव व लालबहादुर तथा कमेन्ट्री विवेकानंद ने किया। इस मौके पर भोला यादव नरसिंह उपाध्याय, संतोष, सुरेश, रमाशंकर आदि मौजूद रहे। आयोजक शिवम उपाध्याय टिंकू ने आगतो का आभार प्रकट किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This