जौनपुर : पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
# जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली
बदलापुर।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
स्थानीय थाना और क्राइम ब्रांच टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जबकि तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गया।

पुलिस की टीम रात में गश्त के लिए निकली थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की कई घटनाओं में वांछित चल रहे शातिर बदमाश महाराजगंज से बदलापुर की तरफ आ रहे हैं। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकले हैं। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम घनश्यामपुर स्थित अंडर पास के समीप पहुंचकर घेराबंदी करते हुए बदमाशों का इन्तेजार करने लगी। थोड़ी देर में बाइक से आता दिखे बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया।

पुलिस का आरोप है कि बदमाश रुकने के बजाए बाइक की गति तेज कर भागने लगे जिनका पीछा करने पर वह पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। बदमाशों की फायरिंग में थानाध्यक्ष महाराजगंज बाल बाल बच गए। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह बाइक समेत गिर गया। जबकि तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।

पकड़े गए बदमाशों में घायल रजनीश उर्फ रीशू खरवार पुत्र गजराज निवासी करनपुर थाना सिगरामऊ को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरे बदमाश संग्राम सिंह पुत्र देवी प्रसाद निवासी ढेमा थाना बदलापुर से पुलिस पूछताछ में जुटी है। फरार बदमाश प्रिंस यादव पुत्र अमरनाथ निवासी तियरा थाना बदलापुर की तलाश में पुलिस की टीमें संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

बदमाशों के पास से पुलिस ने 11 हजार 900 रुपया नगदी, सुपर स्प्लेंडर बाइक, एक तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा व चार मोबाइल बरामद किया। बदमाशों पर जनपद के विभिन्न थानों में लूट, छिनैती, हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं।