जौनपुर : प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण ही प्रदुषण से मुक्ति का मुख्य मार्ग- डॉ आनंद
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से किया गया। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार सिंह ने प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता, उनके सदुपयोग एवं संरक्षण की विस्तृत जानकारी प्रदान की। कहा कि प्रदुषण मुक्त वातावरण के लिए प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना होगा जिसके लिए हम सभी को प्रयास करना होगा।

वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ सर्वजीत सिंह ने वनस्पतियों एवं प्राणियों के बीच संबंध स्थापित करने की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए। इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शिवाजी सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की आवश्यकता एवं उसके औचित्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।कार्यक्रम में कार्यक्रमाधिकारी प्रोफेसर रमेश चंद्र ने अपनी एवं स्वयं सेविकाओं की तरफ से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में स्वयंसेविकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गीत, भाषण व नृत्य की सुंदर प्रस्तुति की गई।