जौनपुर : प्लाइवुड फैक्ट्री के सुपरवाइजर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
# प्लाई फैक्ट्री के सुपरवाइजर की मौत बनी पुलिस के लिए पहेली
जलालपुर।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
थाना क्षेत्र के लहंगपुर गौशाला के पास खडंजा पर सोमवार को देर रात 54 वर्षीय रामा प्लाइवुड फैक्ट्री के सुपरवाइजर की संदिग्ध परिस्थिति में सिर में गंभीर रूप से चोट लगने से मौत हो गई। मंगलवार को सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को सुबह घटना की जानकारी होने पर सैकडो ग्रामीण की भीड़ मौके पर जुट गई।

ग्रामीणों का कहना है कि घटना स्थल पर मृतक की बाइक और खून लगे एक राड और दो डंडे मिले हैं जिससे प्रतीत हो रहा है कि उनकी हत्या की गई है। वहीं ग्रामीणों का कहना है की जिस रोड पर एक्सीडेंट हुआ है उस रोड पर शाम को गाड़ियों का आना जाना कम रहता है तो घटना संदिग्ध है। मृतक की एंड्रायड मोबाइल भी नहीं मिला है। मृतक के पुत्र संदीप कुमार ने तहरीर दिया है कि मेरे पिता लालमोहन पुत्र स्व. बेचन निवासी लहंगपुर थाना जलालपुर में रहकर फैक्ट्री पर कर्मचारी के रूप में रहकर फैक्ट्री से एक किलोमीटर दूर जमीन खरीद कर मकान बनवा कर परिवार के साथ रहते थे जबकि मृतक का मूल पता गांव भेड़ी थाना येकोना जिला देवरिया के रहें वाले है।

मृतक रात साढ़े आठ बजे फैक्ट्री से निकलकर हाइवे होते हुए खडंजा पकड़कर बाइक से घर जा रहे थे कि घर से करीब 300 मीटर पहले गौशाला के पास दुर्घटना हो गई। राहगीरों से सूचना रात्रि 9 बजे मिली कि आपके पिता का एक्सीडेंट हो गया है। जाकर देखा गया तो बाइक खड़ी थी और वह बेहोश थे। जिन्हे वाराणसी के तीन अस्पतालों में दिखाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे संदीप ने सुबह फोन पर सूचना दिया कि हमारे पिता का एक्सीडेंट होने से मौत हो गई है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।पीएम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा की मौत किस कारण से हुई है।








