जौनपुर : शांतिपूर्ण ढंग से समितियों के चुने गए सरपंच
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
विकास खंड में संचालित सभी नौ साधन सहकारी समितियों के सरपंच पद का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। साधन सहकारी समिति मुबारकपुर से निर्विरोध इंद्रावती देवी, खुटहन से श्रवण कुमार यादव, मरहट से उर्मिला देवी, पट्टी नरेन्द्रपुर से महेंद्र प्रताप सिंह, पटैला से ओमप्रकाश निगम, डिहिया से अजय कुमार सिंह, टिकरीकला से राजनाथ यादव, भागमलपुर से आशा देवी और तिसौली समिति के सरपंच उगेश तिवारी चुने गए। चुनाव के दौरान सभी समितियों पर पुलिस बल तैनात रहा।