39 C
Delhi
Monday, May 20, 2024

जौनपुर सीट के लिए दिल्ली से चल रहे तीर, समूचा जीवन संघ और भाजपा के नाम करने वालों को निष्ठा साबित करनी पड़ रही

जौनपुर सीट के लिए दिल्ली से चल रहे तीर, समूचा जीवन संघ और भाजपा के नाम करने वालों को निष्ठा साबित करनी पड़ रही

# भाजपा में अंदरखाने सबकुछ ठीक नहीं चल रहा, इस चुनाव में तीन फेज बीतने के बाद एनडीए पर भारी पड़ता दिखने लगा इंडिया गठबंधन

# श्रीकला के चुनाव से बाहर करने पर भी भाजपा का नुकसान बरकरार, सपा गठबंधन विनर की तरह आगे बढ़बढ़ रहा

जौनपुर। 
कैलाश सिंह 
सलाहकार सम्पादक 
तहलका 24×7 
              पूर्व विधायक, विधार्थी परिषद से छात्र जीवन में राजनीति की शुरुआत करने वाले और इमरजेंसी के दौरान जेल जाने वाले राष्ट्र रक्षक सेनानी सुरेंद्र प्रताप सिंह जनपद में ईमानदारी के प्रतीक उसी तरह हैं जैसे प्रदेश में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। ऐसे व्यक्ति को भाजपा में अपनी निष्ठा साबित करनी पड़ गई। वह आमतौर पर सोशल साइट के प्लेटफार्म फेसबुक का उपयोग नहीं के बराबर करते हैं।
लेकिन, उन्होंने बीते कल में लिखा की मैने कहां वोट मांगे और कितनी सभाओं, नुक्कड़ बैठकों, कितने घरों और गांवों तक दौरान किया। उनकी लिखी बात का स्क्रीन शॉट की तस्वीर मेरी रिपोर्ट में लगी है। मुझे यह रिपोर्ट इसलिए लिखनी पड़ी क्योंकि सबसे पहले जब भाजपा ने प्रत्याशी उतारा तो पार्टी के हर पदाधिकारी के चेहरे पर शोक की लहर दौड़ गई।
यहां संगठन से जुड़े ढाई दर्जन लोग टिकट के लिए कतार में लगे थे। लेकिन, भाजपा हाई कमान ने पैराशूट से उस उम्मीदवार को उतारा जो दागी होने पर कांग्रेस से निकाला गया था। ये बात भी टिकट फाइनल होने के बाद पार्टी संगठन के तमाम लोग टिप्पणी में करते मिले।
इसके बाद पार्टी के लोगों के खिलाफ शिकायतों का दौर शुरू हुआ तो हाई कमान ने दिल्ली से भेजे पदाधिकारी के जरिये जिले के दो विधायकों व जिले के कुछ और नेताओं को सचेत किया। इसके बाद से पार्टी में विद्रोह बढ़ता जा रहा, उसी कड़ी में पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह को सफाई देनी पड़ी। अब तो चुनाव को एक पखवाडा बचा है, कोई लहर भी नहीं है उल्टे प्रत्याशी ने घर की उड़द भी झंगरा में डाल दिया। अब तो कौन बचाये?

# जौनपुर के वर्तमान चुनावी हालात

श्रीकला धनंजय सिंह को चुनाव मैदान से हटाने के बाद भी भाजपा को फायदा के बजाय नुकसान होता दिख रहा है। जौनपुर सीट से यह रिपोर्ट पतीले के चावल की तरह एक बानगी है। यहां इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी दागी होने के बावजूद भाजपा पर और भारी पड़ रहा है। वह इस बात पर खुश है कि श्रीकला धनंजय के हटने से मुस्लिम जो 50 फीसदी उससे कट रहा था वह अब एकतरफा मिलेगा।
जाहिर है यदि श्रीकला धनंजय भाजपा में आयें भी तो इस वोट को नहीं तोड़ पाएंगे, मौर्या भाजपा से पहले ही किनारा कर चुके हैं।इसके अलावा बसपा यादव वोट बैंक को यहां तो नहीं हिला पाएगी। अदर बैकवर्ड की अन्य जातियां, पाल, पासी, पटेल और यहां के भाजपा प्रत्याशी व उनके कुछ रत्नों से बिदके क्षत्रिय व ब्रह्ममन भी दूसरे पाले में जाएंगे या फिर घर बैठेंगे। यही दशा भाजपा के अंदरखाने मची कलह से उसके वोटर भी कर सकते हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37442268
Total Visitors
781
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

एनडीए के साथी ही बिगाड़ दिये भाजपा का खेल

एनडीए के साथी ही बिगाड़ दिये भाजपा का खेल # संगठन की बजाय जातिगत जमीन पर प्रत्याशी के चेहरे पर...

More Articles Like This