जौनपुर : स्वास्थ्य कर्मियों की उदासीनता का दंश झेल रहे मरीज
# सुइथाकलां क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर है दुर्व्यवस्थाओं का अम्बार
सुईथाकलां।
उपेन्द्र सिंह
तहलका 24×7
क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जन आरोग्य केंद्र प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अति महत्वपूर्ण तथा जन लाभकारी सेवाओं में प्रमुख स्थान रखती है। लेकिन स्थानीय जिम्मेदारों की लापरवाही से उक्त योजना का लाभ पात्र मरीजों को मिलना मुश्किल हो रहा है।

सीएचओ सेंटर को ग्रामीण स्तर पर प्राथमिक उपचार के लिए विकसित किया गया है। जन स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में हो रही खानापूर्ति और मरीजों को इसका लाभ न मिलने की शिकायत की पड़ताल के लिए पहुंचने पर जन आरोग्य केंद्र राम नगर 10.45 बजे वहां ताला लगा मिला।

जानकारी लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक से सम्पर्क करने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। फ़िलहाल अधीक्षक के फोन न रिसीव करने, मरीज और तीमारदारों से काफी रूखे ढंग से पेश आने की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है। चिकित्साकर्मियों की अपने काम के प्रति शिथिलता के चलते क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।