24.1 C
Delhi
Wednesday, November 5, 2025

जौनपुर : 23 मई से प्रभारी विहीन चल रही है मुफ्तीगंज पुलिस चौकी

जौनपुर : 23 मई से प्रभारी विहीन चल रही है मुफ्तीगंज पुलिस चौकी

# 14 गावों के सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं 5 पुलिस कर्मी

# 4 पुलिसकर्मियों के छुट्टी पर जाने से हो रही कठिनाई, ग्रामीणों ने जल्द तैनाती की मांग की 

केराकत।
पंकज राय 
तहलका 24×7 
                   मुफ्तीगंज पुलिस चौकी एक पखवारा से प्रभारी विहीन चल रही है। क्षेत्र बड़ा होने के बाद भी यहां तैनाती न होने से समस्या है। इससे दर्जनों गांवों के फरियादियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चौकी पर वर्तमान समय में एक उपनिरीक्षक सहित कुल 9 पुलिस कर्मी तैनात हैं। उसमें से 4 पुलिसकर्मी छुट्टी पर हैं। संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण अब लोगों की चिंता बढ़ गई है।
मुफ्तीगंज पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक चंदन कुमार राय को बेहतरीन कार्यशैली के कारण तैनाती के महज डेढ़ माह बाद ही रामपुर थाना प्रभारी बनाकर भेज दिया गया। उसी समय से पुलिस चौकी, प्रभारी के बिना चल रही है। हालांकि बीते 7 जून को विद्यासागर  सिंह की पोस्टिंग चौकी प्रभारी के रूप में की गई है लेकिन न जाने किस कारण से उन्होंने चौकी प्रभारी का चार्ज अभी तक नहीं लिया है। मुफ्तीगंज पुलिस के पास चौकी क्षेत्र के कुल 14 गावों के सुरक्षा की जिम्मेदारी है।गांवों की सुरक्षा महज एक उपनिरीक्षक सहित केवल 5 पुलिस कर्मियों पर है। एक उपनिरीक्षक और तीन कांस्टेबल छुट्टी पर हैं। जिससे सुरक्षा व्यवस्था देखने में कठिनाई हो रही है।
ग्रामीण मुकेश राय, पंकज राय, ओमप्रकाश, शिवपूजन सेठ, समारू यादव, करिया चौहान, गुड्डू तिवारी आदि का कहना है कि चौकी प्रभारी की तैनाती न होने से समस्या है। समस्या को देखते हुए तत्काल तैनाती कर होनी चाहिए।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This