32.1 C
Delhi
Monday, September 22, 2025

झूठी सूचना देकर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश नाकाम, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

झूठी सूचना देकर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश नाकाम, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
              सोमवार को खेतासराय पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने का डायल 112 पर झूठी सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने गांव में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से दुर्गा पूजा पंडाल में हंगामे की झूठी कहानी गढ़ी थी।
थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि आरोपी रविन्द्र राजभर पुत्र स्व. बद्रीनाथ राजभर निवासी कलापुर ने रविवार रात डायल 112 पर फोन कर यह सूचना दी कि कलापुर स्थित दुर्गा पूजा पण्डाल में एक वर्ग विशेष के लोगों ने पानी फेंककर बवाल किया है। सूचना को गंभीर मानते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि सूचना पूरी तरह झूठी और निराधार है। किसी प्रकार का विवाद या उपद्रव पण्डाल में नहीं हुआ था।
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि आरोपी ने जानबूझकर धार्मिक उन्माद फैलाने की नियत से झूठी सूचना दी थी।पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

ग्राम पंचायत सिधाई के अक्खनसराय में दुर्गा पंडाल का शुभारंभ

ग्राम पंचायत सिधाई के अक्खनसराय में दुर्गा पंडाल का शुभारंभ शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान तहलका 24x7              ...

More Articles Like This